After Madhya Pradesh, there is turmoil in the politics of Rajasthan. Sachin Pilot, the deputy chief minister of the state and the youth leader of the Congress party, has taken a rebellious stand against Chief Minister Ashok Gehlot. On Sunday, Sachin Pilot was in Delhi and wanted to meet Congress President Sonia Gandhi and her son Rahul Gandhi. But this could not happen ... Sachin Pilot could not meet either of the two. Now the speculation of Pilot joining BJP has intensified. However, Sachin himself has dismissed these speculations outright.
मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। राज्य के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं। रविवार को सचिन पायलट दिल्ली में थे और कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से मिलना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका...सचिन पायलट की मुलाकात दोनों में से किसी एक से भी नहीं हो सकी है। अब पायलट की बीजेपी में आने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि सचिन ने खुद इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
#CMAshokGehlot #SachinPilot #Jaipur